पीलीभीत। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की जनपद शाखा का द्विवार्षिक चुनाव एवं अधिवेशन रविवार को विकास खंड अमरिया के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शांतिपूर्ण एवं विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी रविन्द्र कश्यप के कुशल निर्देशन में पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली, जिसमें संघ के सभी पांचों पदों पर एकल नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इसके उपरांत निर्वाचन अधिकारी द्वारा 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया, लेकिन किसी अन्य कर्मचारी द्वारा कोई नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कश्यप ने सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।घोषित परिणामों के अनुसार धर्मपाल सिंह को लगातार 16वीं बार जिलाध्यक्ष, रामसेवक वाल्मीकि को जिला महामंत्री, दीनानाथ उर्फ देवेश राठौर को जिला कोषाध्यक्ष, हरपाल वर्मा को जिला संगठन मंत्री तथा माजिद अली को जिला सम्प्रेक्षक पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया नियमों के अनुरूप और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह के प्रतिनिधि मनोज कुमार ने नव निर्वाचित जनपद कार्यकारिणी को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने फूल-मालाओं से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया।नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह को आगामी द्विवार्षिक कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही यह आशा व्यक्त की गई कि उनके नेतृत्व में कर्मचारी हितों से जुड़े कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाए जाएंगे।
