लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष निरीक्षण एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों की भावना के अनुरूप की गई, जिसका उद्देश्य शहर में कानूनी मानकों, सत्यापन प्रक्रियाओं और सुरक्षा नियमों के पालन की स्थिति की समीक्षा करना था।अभियान के तहत देवेंद्र तिवारी ने टीम के साथ शहर के हजरतगगंज क्षेत्र के प्रेस क्लब के पास दस्तरखवान रेस्टोरेंट, जीशान बिरयानी, ओपन एयर रेस्टोरेंट, स्टार रेस्टोरेंट जैसे मीट विक्रेताओ के वहां पहुंचकर उनके एवं उनके लेबरो के आधार कार्ड चेक किये। दस्तरख्वान के वहां कर्मचारियों की पूरी लिस्ट नही मिली जिसको लेकर लिस्ट तैयार करने को कहा गया। देवेंद्र तिवारी ने दी आइस क्रीम मास्टर्स शोरूम सहित अन्य पान की दुकानों एवं जनरल स्टोर्स चेक किये। निरीक्षण के दौरान टीम ने वैध दस्तावेजों की जांच,प्रतिष्ठानों के संचालन मानकों की समीक्षा,खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता से जुड़े पहलुओं का आंकलन
स्थानीय प्रशासन की ओर से निर्धारित नियमों के अनुपालन की स्थिति की जाँच जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से अवलोकन किया। देवेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि“हमारा उद्देश्य किसी विशेष समुदाय पर आरोप लगाना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि राजधानी में प्रत्येक प्रतिष्ठान कानून के दायरे में रहकर काम करे। यह अभियान जनता की सुरक्षा, पारदर्शिता और न्यायिक निर्देशों की पालन-वृत्ति को सशक्त बनाने के लिए है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा और परिषद प्रशासन के साथ मिलकर शहर में कानून व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा और पहचान सत्यापन से जुड़े विषयों पर निरंतर काम करती रहेगी। किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद सभी प्रतिष्ठान संचालकों से अपील करती है कि वे अपने दस्तावेज, लाइसेंस एवं पहचान संबंधी वैधानिक आवश्यकताओं को अद्यतन रखें और प्राधिकृत एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करें।
.jpg)