सूरतगंज/बाराबंकी। ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और मूल विभागीय कार्यों के साथ अतिरिक्त दायित्व थोपे जाने के विरोध में पंचायत सचिवों का आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। सचिवों ने काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश प्रकट किया और शासन की नई व्यवस्था को अव्यवहारिक बताया।
सचिवों ने कहा कि बिना किसी अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए ऑनलाइन उपस्थिति लागू करना उचित नहीं है। इस व्यवस्था में उन्हें अपने निजी मोबाइल फोन और सिम का उपयोग करना पड़ेगा, जबकि उनका कार्यक्षेत्र लगातार फील्ड में रहने वाला होता है, जो इस प्रणाली के अनुरूप नहीं है। उन्होंने बताया कि सचिव पहले ही मूल विभागीय कार्यों के साथ कई गैर-विभागीय दायित्वों के अत्यधिक बोझ से जूझ रहे हैं, जिससे असंतोष बढ़ रहा है।
आंदोलन के दौरान राकेश सिंह, विपिन कुमार, अतुल कुमार, पुष्पा मिश्रा, शिवा सिंह, विभा गुप्ता, विजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, अभिनव सिंह सहित कुल 17 पंचायत सचिव मौजूद रहे।
