रामसनेहीघाट/ बाराबंकी । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर स्थानीय पाई का मैदान में सुशासन दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, वहीं करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से 50 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन राष्ट्रसेवा और सुशासन का जीवंत प्रतीक रहा है। उन्होंने अटल जी के प्रसिद्ध कथन हम जिएंगे तो भारत के लिए और मरेंगे भी तो भारत के लिए को याद करते हुए कहा कि भाजपा आज उन्हीं आदर्शों पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम के सामूहिक गायन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लगभग 1700 लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। लोक निर्माण विभाग एवं नगर पंचायत द्वारा कुल 50 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया, जिनमें 25 कार्य नगर पंचायत और 25 कार्य लोक निर्माण विभाग के शामिल रहे।सुशासन दिवस के मौके पर राजस्व विभाग द्वारा कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 25 मृतक आश्रितों को सवा करोड़ रुपये के चेक प्रदान किए गए। समाज कल्याण विभाग ने 100 लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, महिला कल्याण विभाग ने 100 महिलाओं को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया। कृषि विभाग द्वारा 100 किसानों को सोलर पंप, फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।इसके अलावा 200 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल व सहायक उपकरण प्रदान किए गए। मत्स्य विभाग ने 55 लाभार्थियों को ऋण सुविधा, उद्यान विभाग ने 25 लोगों को बीज, ग्रामोद्योग विभाग ने विश्वकर्मा योजना के तहत 55 लाभार्थियों को यंत्र तथा खादी ग्रामोद्योग द्वारा 10 लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। बेसिक शिक्षा विभाग ने 150 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक उपकरण, पूर्ति विभाग ने 200 लोगों को राशन कार्ड, चिकित्सा विभाग ने 100 लोगों को आयुष्मान कार्ड तथा ग्राम विकास विभाग ने 100 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र व चाबियां सौंपीं।
समारोह को पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, बनीकोडर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. चंद्रशेखर वर्मा, भाजपा नेता जवाहर वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबू राम नारायण, बनीकोडर मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में एसडीएम अनुराग सिंह, सीओ जटाशंकर मिश्र, अधिशासी अधिकारी संतोष चैधरी, तहसीलदार एस.एन. उपाध्याय, नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी, बीईओ संजय कुमार राय, खंड विकास अधिकारी डॉ. विनय मिश्रा, सचिव मनोज दीक्षित, विनोद व अमरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।
