मिशन शक्ति टीम में कार्यरत महिला आरक्षियों के रहने हेतु उपलब्ध आवास, भोजन, विश्राम एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी।
सोनभद्र। पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र में कार्यरत महिला पुलिस टीम से प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता कार्यक्रमों तथा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। इसके अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मिशन शक्ति टीम में कार्यरत महिला आरक्षियों के रहने हेतु उपलब्ध आवास, भोजन, विश्राम एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए प्रभावी एवं संवेदनशील कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
