Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः बाबू बनारसी दास वार्ड में विकास कार्यों की मिली सौगात, महापौर ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास


लखनऊ। शहर में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए  महापौर सुषमा खर्कवाल ने रविवार को अभियंत्रण खण्ड-1 के अंतर्गत बाबू बनारसी दास वार्ड में तीन महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया गया है।

पहली परियोजना के रूप में जौहरी मेहतर, गंढैय और हुसैनगंज क्षेत्र की विभिन्न गलियों में सी.सी. निर्माण कार्य एवं सुधार योजना का आधारशिला रखा गया। यह कार्य 15वें वित्त आयोग के तहत 25 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। दूसरी महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में माता सुग्गा देवी मार्ग (उदयगंज तिराहा से प्राथमिक विद्यालय तक) की जल निकासी व्यवस्था के लिए निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह कार्य अवस्थापना मद के अंतर्गत 68.27 लाख रुपये की लागत से सम्पन्न होगा। तीसरी परियोजना पुराना किला स्थित महावीर पुरी क्षेत्र में नाले की आर.सी.सी. दीवार निर्माण से संबंधित है। इस कार्य की अनुमानित लागत 77.35 लाख रुपये है, जिसे अवस्थापना मद के अंतर्गत पूरा किया जाएगा। इस निर्माण से क्षेत्र में जल-निकासी प्रणाली को मजबूती मिलेगी, साथ ही बारिश के दौरान कटान और क्षरण की समस्या में भी काफी कमी आएगी। 

शिलान्यास कार्यक्रमों में पार्षद दल के उपनेता  सुशील तिवारी श्पम्मीश्, पार्षद आशीष हितैषी, मंडल अध्यक्ष मानस बाहरी, सहसंयोजक कैंट विधानसभा विनायक पांडे, मंडल उपाध्यक्ष अतुल सिंह, मंडल मंत्री अश्वनी हितैषी, कीर्ति प्रकाश, बूथ अध्यक्ष विपिन अवस्थी, अमर तिवारी, विनोद यादव, निर्भय सोनकर, भाजपा नेत्री ममता सिंह, मालती मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रारंभ किए गए ये विकास कार्य क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |