बाराबंकी: आंगनबाड़ी में सीडीपीओ ने बच्चों को अपने हाथों से परोसा भोजन! नन्हे हाथों में भरोसे की गर्माहट
December 22, 2025
मसौली /बाराबंकी।सोमवार को जलालाबाद आंगनबाड़ी केंद्र पर एक भावुक और संवेदनशील दृश्य देखने को मिला, जब सीडीपीओ अर्चना वर्मा निरीक्षण के लिए पहुंचीं। उनके साथ सुपरवाइजर अर्चना सिंह भी मौजूद रहीं। निरीक्षण केवल कागजी औपचारिकता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बच्चों के बीच बैठकर उनकी जरूरतों को महसूस करने का प्रयास किया गया।सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने केंद्र पर मौजूद नन्हे बच्चों से आत्मीय बातचीत की और अपने हाथों से उन्हें भोजन परोसा। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और अपनापन साफ झलक रहा था। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की स्वयं जांच की और संतोष व्यक्त किया।निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल पढ़ाई और पोषण का स्थान नहीं, बल्कि बच्चों के सुरक्षित भविष्य की नींव है, इसलिए यहां किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।सर्दी के मौसम को देखते हुए सीडीपीओ ने कार्यकत्रियों से कहा कि वे अभिभावकों से अपील करें कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही केंद्र भेजें। कोई भी बच्चा ठंड से परेशान अवस्था में केंद्र पर न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।इसके साथ ही उन्होंने केंद्र के समय पर संचालन पर भी सख्त निर्देश दिए। केंद्र को तय समय पर खोलने और बंद करने, तथा लाभार्थियों को नियमित रूप से राशन वितरण सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी स्तर पर शिकायत की गुंजाइश न रहे।सीडीपीओ के इस मानवीय और संवेदनशील निरीक्षण से न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों और कार्यकत्रियों में भी विश्वास और सकारात्मक संदेश गया है कि प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर पूरी तरह सजग है।
