बाराबंकी: कचरे की बदबू में दम तोड़ता बाजार! मोहल्ले में गंदगी से जनजीवन बेहाल
December 22, 2025
रामनगर/बाराबंकी। इन दिनों गंदगी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। तहसील रामनगर अंतर्गत विकासखंड बदनपुर की ग्राम पंचायत के फिरोजपुर मोहल्ला स्थित बाजार में गंदगी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बीते दो दिनों से दुकानों के सामने जमा कचरे के ढेर और नाले की अधूरी सफाई ने पूरे बाजार को बदबू और बीमारी के डर में जकड़ दिया है।बाजार में दुकानदार अर्पित जैन, चंद्र कुमार जैन, सरवन जैन, आशित जैन, दिलीप प्रहलाद और गुड्डू प्रजापति की दुकानों के सामने कचरा पड़ा होने से चारों ओर तेज दुर्गंध फैल रही है। दुकानदारों का कहना है कि बदबू के कारण ग्राहक दुकानों पर रुकना तक नहीं चाहते, जिससे रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ रहा है।बाजार के सामने स्थित क्लिनिक के डॉक्टर राम हर्ष ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि कचरा जल्द नहीं हटाया गया तो संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। रोजाना यहां मरीज इलाज के लिए आते हैं, ऐसे में गंदगी स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।स्थानीय ग्रामीण गुड्डू रावत ने भी प्रशासन की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद सफाई व्यवस्था नहीं सुधर रही है। गंदगी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी रामनगर अभय कुमार शुक्ल ने बताया कि नाले से निकले कचरे को शीघ्र ही सफाई कर्मियों के माध्यम से हटवाया जाएगा। साथ ही नाले की पूरी तरह सफाई कराने के निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि बाजार और आसपास के क्षेत्र को राहत मिल सके।अब सवाल यह है कि कब तक बाजार गंदगी की मार झेलता रहेगा और कब प्रशासन की कार्रवाई धरातल पर दिखाई देगी। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही सफाई कराकर बाजार को फिर से स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जाएगा।
