पीलीभीत। जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम भार्गव ने सोमवार को पूरनपुर चीनी मिल गेट का औचक निरीक्षण किया। मिल में 19 नवंबर से शुरू हुए पेराई सत्र में अब तक 2.30 लाख कुंतल गन्ने की पेराई हो चुकी है। 4013 किसानों को पर्चियां जारी की गई हैं, जिनमें 2044 छोटे किसान शामिल हैं। गन्ना अधिकारी ने मिल गेट पर दूसरे पक्ष की 12वें कॉलम की पर्चियों के आधार पर हो रही तौल प्रक्रिया की जांच की। इस दौरान किसान महेश कुमार की गन्ना लदी ट्रॉली का वजन किसानों की मौजूदगी में कराया गया। 5 कुंतल के मानक बाँट रखकर वेब्रिज का मिलान किया गया, जो सही पाया गया।
उन्होंने बताया कि गन्ना आयुक्त के निर्देश पर छोटे किसानों को मिल शुरू होने के 45 दिन के भीतर पेड़ी गन्ने की पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी। सट्टा नीति के अनुसार लघु महिला किसानों को पेड़ी पर्चियों में प्राथमिकता दी जाएगी। पौधा गन्ना होने पर पर्ची 7 से 9वें पक्ष में अंकित की जाएगी। 81 कुंतल बेसिक कोटा वाले किसान छोटे किसान श्रेणी में रखे गए हैं। निरीक्षण के दौरान किसानों से ताजा गन्ना लाने की अपील की गई। मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव, प्रधान प्रबंधक, मुख्य गन्ना अधिकारी सहित मिल के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
