पीलीभीत। पत्रकार प्रेस परिषद की खटीमा इकाई द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में पीलीभीत जनपद से वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नदीम हुसैन ने सहभागिता की। यह बैठक लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह, खटीमा में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।बैठक के दौरान पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे उनकी सुरक्षा, उत्पीड़न की घटनाएं, कार्यस्थल पर आने वाली समस्याएं तथा पत्रकार हितों की रक्षाकृपर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा हर स्तर पर उनके साथ खड़ा रहेगा।
पीलीभीत से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार नदीम हुसैन ने संगठन की मजबूती, आपसी एकजुटता और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने परिषद के आगामी कार्यक्रमों एवं आंदोलनों में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन भी दिया।बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और पत्रकारों के हित में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर सहमति बनी।
