पीलीभीतः परीक्षा पर चर्चा पंजीकरण में पीलीभीत ने रचा कीर्तिमान, प्रदेश में तीसरा स्थान! परिषदीय स्कूलों के छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी से मिली सफलता
December 26, 2025
पीलीभीत। परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के पंजीकरण अभियान में पीलीभीत जिले ने उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। शासन के निर्देश पर जिले में अभियान चलाकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इस अभियान का उद्देश्य यह है कि स्कूली बच्चे प्रधानमंत्री से सीधे परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से संवाद कर सकें और अपने प्रश्न साझा कर सकें। पंजीकरण के दौरान छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए एनसीईआरटी द्वारा तैयार प्रश्नावली के आधार पर प्रश्नों का चयन किया जाएगा।पंजीकरण को सफल बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों एवं उनके अभिभावकों को निर्देश भेजे गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रोशनी सिंह ने जिले भर के खंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों को अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 6 से 12 तक के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराया जा रहा है।शासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्त विद्यालयों में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का अधिकतम ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता सुनिश्चित की जाए। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि पीलीभीत जिले ने प्रदेश में सर्वाधिक पंजीकरण कराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रोशनी सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आने वाले दिनों में और अधिक प्रयास कर प्रदेश में जिले को पहला स्थान दिलाने के लिए अथक मेहनत की जाए।
.jpg)