मंगलवार को हनुमान जी को अर्पित करें ये चीजें, जीवन के सभी संकट हो जाएंगे दूर
December 22, 2025
हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन बहुत ही उत्तम माना जाता है। सप्ताह के ये दोनों दिन बजरंगबली को समर्पित है। इस दिन रामभक्त हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को ऊपर मंडरा रहा हर संकट दूर हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों को अपने पक्ष में करने के लिए हनुमान जी की पूजा करना बहुत कारगर माना जाता है। हनुमान जी को कलियुग का जागृत देवता माना जाता है। सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। तो आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को क्या-क्या पूजा सामग्री अर्पित करना चाहिए।
सिंदूर और चमेली का तेल
मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से बजरंगबली अत्यंत प्रसन्न होते हैं। सिंदूर अर्पित करने से हनुमान जी के साथ प्रभु राम की भी अपार कृपा प्राप्त होती है।
लड्डू
हनुमान जी को भोग के रूप में बेसन के लड्डू चढ़ाएं। बेसन के लड्डू पवनपुत्र को अति प्रिय है। इसके अलावा बूंदी के लड्डू भी बजरंगबली को चढ़ा सकते हैं। लड्डू चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
गुड़-चना
मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़-चना का भोग लगाएं। ऐसा करने से मंगल दोष दूर होता है। इसके साथ ही व्यक्ति की सभी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। तो अगर आपके जीवन में तमाम तरह की बाधाएं बनी हुई हैं तो मंगलवार के दिन बजरंगबली को गुड़-चना चढ़ाएं।
बूंदी या इमरती
मंगलवार के दिन बजरंगबली को बूंदी या इमरती अर्पित करें। ऐसा करने से व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
तुलसी
बजरंगबली को तुलसी की माला जरूर अर्पित करें। तुलसी की माला चढ़ाने से व्यक्ति को धन लाभ मिलता है और घर में सुख-समृद्धि की वर्षा होती है। साथ ही सभी तरह के संकट भी मिट जाते हैं।
ये चीजें भी करें अर्पित
मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल, केला, पान-सुपारी, मिठाई, लाल चोला, ध्वज, जनेऊ, पीले रंग के फूल आदि पूजा सामग्री चढ़ाएं।
