संग्रामपुर: ब्लॉक पर हुई जनसुनवाई
December 11, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिदिन खंड विकास अधिकारी व सक्षम अधिकारी बैठकर कार्यालय में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जन सुनवाई करेंगे। जिसमें विकास खंड क्षेत्र के किसी भी गांव का पीड़ित आकर अपनी फरियाद कर सकता है। गुरुवार को विकास खंड संग्रामपुर में एडीओ पंचायत लाल शशिकांत सिंह ने जनसुनवाई की । जनसुनवाई में सबसे अधिक फरियादी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने से सम्बंधित है लगभग एक दर्जन से अधिक फरियादी ब्लॉक जनसुनवाई में आए जिसमें 6 लोग मृत्यु प्रमाणपत्र बनावाने से सम्बंधित थे।इनमें एक आवास,दो पेयजल,दो पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जनसुनवाई कर रहे सहायक विकास अधिकारी संग्रामपुर लाल शशिकांत सिंह ने बताया कि खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर के निर्देश पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई होती है जिसमें ग्राम चैपाल न पहुंचने वाले फरियादी जनसुनवाई में आते हैं।
