अमेठीः मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में तीसरे स्थान पर पहुँचा अमेठी! जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के प्रभावी अनुश्रवण का उल्लेखनीय परिणाम
December 11, 2025
अमेठी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की माह नवंबर 2025 की रैंकिंग में जनपद अमेठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि जिलाधिकारी संजय चैहान एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह द्वारा शासन की सभी लाभार्थीपरक एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं के सतत अनुश्रवण, समीक्षा एवं प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित सभी योजनाओं की विभागवार, योजनावार एवं सूचकांक-आधारित विस्तारपूर्वक समीक्षा की जाती है। उनके निर्देशानुसार प्रत्येक विभाग को लक्ष्य-आधारित कार्ययोजना पर कार्य करने, प्रगति की सतत निगरानी सुनिश्चित करने तथा लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया जा रहा है। निरंतर समीक्षा एवं फील्ड स्तर पर निरीक्षण से योजनाओं की प्रगति में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। सीडीओ ने बताया कि शासन की प्रत्येक योजना का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण लाभ पहुँचाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी नागरिक सरकार की किसी योजना की पात्रता श्रेणी को पूर्ण करता हो, उसे नियमानुसार लाभ उपलब्ध कराया जाए तथा किसी भी लाभार्थी को योजना का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई न होने पाए। जिला प्रशासन इस विषय में सदैव तत्पर एवं संवेदनशील है। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के समन्वित नेतृत्व, विभागीय टीमवर्क और योजनाओं के प्रभावी अनुसरण के परिणामस्वरूप जनपद अमेठी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और अब प्रदेश के शीर्ष जनपदों में शामिल होकर एक नई पहचान स्थापित की है।
.jpg)