संग्रामपुर: मेले में गुम हुई मोटरसाइकिल ,पड़ी तहरीर
December 11, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। बुधवार सांय 5 से 6 के बीच काली माई मेला देखने आये मेला दर्शक निवासी बड़गांव थाना संग्रामपुर अंकित सिंह पुत्र अनिल सिंह की स्प्लेंडर प्लस की बाइक चोरी हो गई। गुरुवार को थाना संग्रामपुर पहुंच कर पीड़ित अंकित सिंह ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी उन्होंने बताया कि कल यानी बुधवार की शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच कालीमाई मेला मोटरसाइकिल देखने आये थे अपनी मोटरसाइकिल पूरे तालुकदार निवासी सत्यम सिंह के फर्नीचर की दुकान पर लाक करके समान खरीदने चला गया वापस आया तो देखा मोटरसाइकिल गायब हो गई है। हमने घंटों इधर -उधर तलाश किया लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली तो आज थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही में जुट गई है।
.jpg)