बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को विश्व मानवाधिकार दिवस और सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित हुआ जिसकी शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मेहरा एवं मुख्य अतिथि एडवोकेट यज्ञदेव गंगवार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई।
पहले चरण में मानवाधिकार दिवस का संचालन डॉ. जगदंबा कुमार ने किया। इस दौरान प्राध्यापक डॉ. विकास प्रधान, डॉ. रोहित पटेल, डॉ. पूर्णिमा भारद्वाज, डॉ. चंद्रप्रभा एवं अधीक्षक दिनेश बाथम उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में अनुष्का भारती प्रथम, अदिति गुप्ता द्वितीय और यशपाल तृतीय रहे।मुख्य अतिथि एवं डॉ. विकास प्रधान ने विद्यार्थियों को मानवाधिकारों के महत्व पर व्यापक जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।दूसरे चरण में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें अदिति गुप्ता प्रथम, अंजली द्वितीय, तथा अर्पित गौरव व पलक गंगवार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे और महाविद्यालय कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया।
