बीसलपुर। गुरुवार की सुबह बीसलपुर क्षेत्र घने कोहरे की मोटी चादर से ढका रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने के कारण लोगों को खासा असुविधा का सामना करना पड़ा।
बीसलपुरदृबरेली मार्ग, बीसलपुरदृपीलीभीत मार्ग, बीसलपुरदृशाहजहांपुर मार्ग सहित सभी प्रमुख मार्गों पर वाहन दिन में लाइट जलाकर रेंगते हुए चलते दिखाई दिए। वाहन चालकों ने बताया कि कोहरे की घनत्व इतनी अधिक थी कि कुछ ही मीटर आगे देख पाना मुश्किल हो रहा था।लगातार कम दृश्यता के चलते सुबह यातायात लगभग ठप सा हो गया। हालांकि सुबह करीब 11 बजे के बाद कोहरे की तीव्रता कम हुई, जिसके बाद वाहनों की रफ्तार सामान्य हो सकी।
