बीसलपुरः पुरानी रंजिश में युवक पर धारदार हथियार से हमला, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
December 11, 2025
बीसलपुर। पुरानी रंजिश को लेकर गांव रोहनिया में एक युवक पर घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रोहनिया निवासी रामपाल पुत्र निरंजन लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही श्रीकृष्ण, संतोष और अवधेश उनके घर में बांका लेकर घुस आए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने बांका से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।पीड़ित के अनुसार विवाद पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक सुनील शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)