लखनऊ: जेठानी और जेठ पर मारपीट और जान से मारने का आरोप मुकदमा दर्ज
December 11, 2025
आलमबाग। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपनी जेठानी और जेठ पर मारपीट और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना थाना इलाके स्थित आकांशा एल्डिको- प्रथम, सेक्टर- एक निवासी प्रीत चावला पत्नी राजीव चावला ने बताया कि 8 दिसंबर 2025 को वह अपने घर के ऊपरी तल पर अकेली थी, तभी रोली चावला ने पीछे से आकर उसे धक्का दिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अनिल चावला और शिवम चावला भी मौके पर आ गए और मारपीट में शामिल हो गए। शिवम चावला ने प्रीत चावला को गालियाँ दीं और उसके हाथों को मरोड़ दिया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। प्रीत चावला ने बताया कि उसने शोर मचाया तो शिवम चावला ने उसे छोड़ दिया और मौके से जाते समय तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। प्रीत चावला ने इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है और 112 पर सूचना दी है प्रीत चावला ने अपने जेठानी रोली चावला, जेठ अनिल चावला और उनके बेटे शिवम चावला पर मारपीट और जान से मारने का आरोप लगाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
.jpg)