आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में लगने वाली साप्ताहिक मंगल बाजार खरीददारी करने गई महिला का कीमती मोबाइल फोन छीन बदमाश फरार हो गए। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बरिगवा एलडीए कालोनी निवासी अनिल मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा के अनुसार उनकी पत्नी शिवांगी मिश्रा बीते 9 दिसम्बर की शाम लगभग 5 बजे साप्ताहिक मंगल बाजार गयी थी उस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनके हाथ से उनका कीमती मोबाइल फोन छीन फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश की जा रही है।
.jpg)