अशोक कुमार पाण्डेय
जामो/अमेठी। ग्राम सभा वर्रा विकासखंड जामो जनपद अमेठी में रात्रि में आज इंडियामार्का नल चोरी हो गया यानी इंडिया मार्का नल ही खोल ले गए चोर ग्राम प्रधान यहां के मुख्तार अहमद हैं उन्होंने पुलिस को सूचना दिया उनके अनुसार तो मौके पर 100 नंबर पहुंची जिसने मामले की जांच किया बताया जाता है कि यहां पर आसपास पानी पीने का और कोई साधन नहीं है आने जाने वाले लोग भी यहां पानी पिया करते थे जानवर चराने वाले लोग भी यहां पानी पिया करते थे यहां पर एक कूड़ा घर जो अभी कुछ समय 3 सदस्यों की समिति गठित हुई थी उसमें जिसकी अध्यक्ष आरती मौर्य थी उनके कार्यकाल में यह कूड़ा घर बनना शुरू हुआ लेकिन आज तक काफी समय बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है यहां के ग्राम विकास अधिकारी अमरजीत यादव ने बताया कि यह उनके कार्यकाल में नहीं बना है तीन सदस्य समिति गठित की गई थी उस समय आरती मौर्य इसकी अध्यक्ष थी उनके कार्यकाल में बनाया गया जिसमें कुछ धन भी जारी हुआ मानक विहीन मसाले से यह बनाया गया कूड़ा घर बनने से पहले ही जर्जर और धड़क रहा है एक प्रश्न के उत्तर में खंड विकास अधिकारी जामो रतन सिंह में बताता मामला संज्ञान में आया है जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब से ग्राम प्रधान मुख्तार यहां पर हुये है विकास कार्य नाम मात्र का यहां पर हुआ है सड़के तो लगभग बनी ही नहीं कुछ नालियां केवल खोदी गई है इनका पूरा कार्यकाल ही लगभग बेकार गया विकास गांव सभा में नहीं हुआ कूड़ा घर कब तक बनेगा इस संबंध में जब संबंधित अधिकारियों से जानकारी की गई तो उनका कहना था कि मामले की पहले जांच की जाएगी फिर आगे की कार्रवाई होगी गांव सभा में काफी संख्या में सीमेंट की कुर्सियां जिसमें कई लोग बैठ सकते हैं लगाई गई हैं गांव वालों का कहना है कि इसमें भी धन की बंदर बांट की गई है दो तीन गुने दाम पर इसका बिल बनाया गया है और इसमें जमकर बंदर बांट की गई है यह भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगाया गया है।
