मुसाफिरखाना: धारदार हथियार से युवक की हत्या
December 24, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। कोतवाली मुसाफिरखाना अंतर्गत बीते शाम युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंडरा ठाकुर निवासी संतोष कुमार मिश्रा के पुत्र रत्नेश कुमार मिश्रा उम्र लगभग 23 वर्ष बीती शाम घर से सोच के लिए निकला था गांव पुरानी रंजिश चल रही थी जिस कारण उसकी धारदार हथियार से मर गया परिवार के लोग सीख पुकार सुनकर दौड़े तब वह लोग छोड़कर भाग गए रत्नेश को सीएससी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने सुल्तानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया अस्पताल पहुंचते पहुंचते उसकी मृत्यु हो गई गांव वालों ने इसकी सूचना कोतवाली मुसाफिरखाना को दी प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया तथा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया उसके पिता की तहरीर पर गांव के ही लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गई पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने घटना स्थल का दौरा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित कर जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए कहा पुलिस विधि कार्रवाई कर रही है।
