कादीपुर:पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
December 24, 2025
कादीपुर/सुलतानपुर । जनपद की कोतवाली कादीपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्र0नि0 श्याम सुन्दर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में उ0नि0 लवध्वज मय हमराह हे0का0 शिवमूरत व हे0का0 अजयराज के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वांछित अभियुक्त शिवम पुत्र मिठाई लाल को शहीद बाबा मजार ग्राम बीरीहाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0584/2025 धारा 137(2)/352/351(3)/64 बीएनएस व 5ध्6 पाक्सो एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है ।
