लखनऊ: वन रक्षक कर्मचारी ने एक व्यक्ति पर बिना परमीशन फाइकस बेंजामिना वृक्ष काटने का लगाया आरोप
December 06, 2025
आलमबाग। कोतवाली इलाके मे रहने वाले एक व्यक्ति पर वन रक्षक कर्मचारी ने बिना परमीशन फाइकस बेंजामिना वृक्ष काटने का आरोप लगाया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया अवध वन प्रभाग लखनऊ उपेन्द्र कुमारके अनुसार वह शहरी रेंज मे वन रक्षक के पद पर तैनात है बीते 5 दिसम्बर को उच्चाधिकारियों से एवं क्षेत्र गश्त के दौरान सूचना मिली कि चन्दर नगर आलमबाग में सड़क के किनारे अवैध रुप से पेड़ जड़ से फाइकस बेंजामिना नाम के वृक्ष को काटा गया है जिसकी गोलाई 110 सेमी है गहन पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त पेड़ को अभियुक्त गुरुदयाल सिंह निवासी चन्दर नगर नियर चन्दर नगर गुरुद्वारा, आलमबाग लखनऊ में बिना परमिशन के अवैध रुप से काटकर गिरा दिया। यह पेड सड़क के किनारे खड़ा था। कटे हुए पेड का समस्त प्रकाष्ट मौके पर पड़ा है। जिसके चलते उन्होंने आरोपित के विरुद्ध उत्तर प्रदेश ग्रामीण अवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षो में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हेतु स्थानीय आलमबाग कोतवाली मे लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार वन रक्षक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।
.jpg)