लखनऊ: बंद दुकान मे सेंध काट चोरों ने हजारों की नकदी सहित डीवीआर कीमती मोबाइल किया चोरी
December 06, 2025
आलमबाग। कोतवाली इलाके स्थित तालकटोरा रोड पर संचालित एक डिपार्टमेंटल स्टोर मे सेंध काट चोरों ने दुकान के गल्ले से हजारों की नकदी सहित डीवीआर कीमती मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दे फरार हो गए। चन्दर नगर आलमबाग निवासी 61 वर्षिय परमजीत सिंह पुत्र स्व-सीताराम सिह ने बताया उनकी दुकान सत्यम स्टोर के नाम से तालकटोरा रोड पर आलमबाग पर स्थित है सुबह 10 बजे जब उन्होंने दुकान खोली तब गलले से समस्त रुपये गायब है। जांच करने पर पाया कि दुकान की पिछली दिवार में सैंध लगी हुई है। गलले से गायब रुपये जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये थी कैमरे का डीवीआर तथा एक मोबाइल भी चोर चोरी कर ले गये है। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय आलमबाग कोतवाली मे पुलिस से लिखित शिकायत की है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया पीडित स्टोर संचालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
.jpg)