निंदूरा/बाराबंकी। सोमवार भोर करीब चार बजे लखनऊदृमहमूदाबाद मार्ग पर अमरसंडा गांव के निकट सड़क किनारे गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास ही उसकी बाइक खड़ी मिली, जिससे घटना को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।सूचना पर उमरा चैकी इंचार्ज अखिलेश प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे तक घटनास्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल की। मृतक की पहचान कागजों के आधार पर देवरिया जनपद के थाना लार क्षेत्र के इकसरहा गांव निवासी अमित चैहान पुत्र परशुराम के रूप में हुई।पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं। चैकी इंचार्ज ने बताया कि युवक शराब का आदी था और उसकी जेब से शराब की पैकेट भी बरामद हुई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह वर्तमान में लखनऊ में किराए के मकान में रहता था।
रविवार को वह देवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहीं से लौटते समय यह घटना हुई मानी जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)