बाराबंकी । जिले में उर्वरकों की बिक्री व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कृषि विभाग ने सख्ती दिखाते हुए छापेमारी अभियान चलाया। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने वरिष्ठ प्राविधिक सहायक प्रीतम सिंह के साथ संयुक्त रूप से तहसील फतेहपुर व नवाबगंज क्षेत्र के 09 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया।
जांच के दौरान विभिन्न केन्द्रों से 05 उर्वरक के नमूने परीक्षण के लिए लिए गए , वहीं तीन उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान बंद पाए जाने पर उनके उर्वरक विक्रय लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। जिन विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए उनमें मेसर्स भारत खाद भण्डार, ,मेसर्स सुषमा बीज भण्डार, मेसर्स यूनियन किसान सेवा केन्द्र टिकैत नगर शामिल हैं।जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए कि वे अपने प्रतिष्ठान पर रेट व स्टॉक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। कृषकों को उनकी जोत व फसल की संस्तुति के अनुसार ही उर्वरक निर्धारित दर पर, बिना किसी टैगिंग के, पीओएस मशीन के माध्यम से उपलब्ध कराएं।इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उर्वरक बिक्री से संबंधित प्रत्येक किसान का पूरा विवर नाम, पता, मोबाइल नंबर, भूमि का विवरण एवं संस्तुति के अनुसार दी गई उर्वरक की मात्रा ,बिक्री रजिस्टर में अद्यतन रूप से दर्ज किया जाए तथा उस पर किसान के हस्ताक्षर जरूर कराए जाएं।
