अमेठीः 77वां स्थापना दिवस! सम्मानित हुए उत्कृष्ट पीआरडी जवान
December 11, 2025
अमेठी। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आज 77वां प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से ग्रामीण मिनी स्टेडियम, घोरहा भादर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने समारोह के दौरान पीआरडी जवानों की सलामी ली एवं उनके अनुशासन तथा सेवाभाव की सराहना की। इसके उपरांत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निधि श्रीवास्तव, रीना वर्मा और रागिनी द्वारा जिल पंचायत अध्यक्ष का बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पीआरडी जवानों को मुख्य अतिथि राजेश अग्रहरी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल द्वारा पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुल्तानपुर के सेवानिवृत्त जिला युवा कल्याण अधिकारी आर.बी. पांडे, ग्राम प्रधान एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर सिंह, चंद्रपाल यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, सूर्य प्रकाश पांडे, शिव प्रताप पांडे, हरिराम यादव, नारायण दास जायसवाल, नंद किशोर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
