जयसिंहपुर/सुल्तानपुर। परशुराम युवा वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रभात सिंह उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जयसिंहपुर को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने हिंदू सुरक्षा अधिनियम लागू करने तथा बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार, हिंसा और नरसंहार के विरुद्ध कड़ा विरोध दर्ज कराया।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों में तोड़फोड़, हिंदू परिवारों पर हमले, जबरन पलायन और महिलाओं-बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे देश-विदेश में रह रहे हिंदुओं में भारी आक्रोश है।ज्ञापन सौंपने वालों में परशुराम युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अरविंद राय कूरेभार ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मिश्रा,ब्लॉक संरक्षक घनश्याम तिवारी,तथा अनिल तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, आशीष पांडेय, पंकज तिवारी और गोकरन तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाना चाहिए और पीड़ित हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कूटनीतिक कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही देश के अंदर हिंदू सुरक्षा अधिनियम लागू कर हिंदू समाज को कानूनी संरक्षण दिया जाए।
परशुराम युवा वाहिनी ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके और केंद्र सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो संगठन व्यापक जनआंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि हिंदू समाज की रक्षा और सम्मान के लिए उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
