सुल्तानपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का सफल खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी से संबंधित जेवरात, नकदी एवं अन्य सामान बरामद किया है।
नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमे के तहत वादी के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र कल्लू, निवासी ग्राम बेला मोहन, थाना कोतवाली देहात, को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था।
पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी से संबंधित ज्वैलरी के खाली डिब्बे, एक पर्स, आर्टिफिशियल जेवरात, दो कलाई घड़ियां तथा 2500 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभियुक्त घरों को निशाना बनाकर ताला तोड़कर चोरी करने में माहिर है और पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि उसने अन्य वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह एवं कांस्टेबल रंजन निषाद की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता हासिल हुई है।
