लखनऊ: कृष्णानगर में बंद शराब की दुकान का शटर तोड नकदी, शराब चोरी करतूतें सीसीटीवी कैमरे मे कैद , मुकदमा दर्ज
December 11, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित पकरी पुल पर संचालित एक बंद शराब की दुकान का शटर तोड नकदी सहित शराब चोरी घटना को अंजाम दे फरार हो गए । वही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे चोरों की करतूतें कैद हो गई है। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित स्नेहनगर निवासी राजीव कुमार श्रीवास्तव पुत्र चन्द्र मोहन श्रीवास्तव के अनुसार उनकी थाना क्षेत्र स्थित पकरी पुल वीआईपी रोड पर कम्पोजिट मदिरा की दुकान है। बीते 7 दिसम्बर सुबह 10 बजे दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान का शटर टूटा हुआ है और सीसीटीवी. फुटेज देखने पर एक व्यक्ति टूटे हुए शटर से अन्दर आया और 12 पिपिया अलग अलग ब्रान्ड की शराब सहित गल्ले में रखे पैसे चोरी कर फरार हो गया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है।पुलिस के अनुसार पीड़ित शराब कारोबारी की शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
.jpg)