Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः लोन पास होते ही चेहरे पर छाई खुशी! सालों से लगा रहे थे चक्कर ढाई घंटे में पास हुआ लोन


लखनऊ । वर्ष 2022 में लॉटरी के माध्यम से बसन्तकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। सोचा कि बैंक से लोन लेकर मकान का पैसा चुका दूं और अपनी सम्पत्ति का मालिक बन जाउं। कई बैंकों में गया, कागज पर कागज दिये, लेकिन लोन नहीं मिला। एलडीए के लोन मेला में सुबह 11 बजे आया, यूको बैंक के काउंटर पर कागज जमा किये और डेढ़ घंटे में लोन पास हो गया। यह बताते हुए महेन्द्र कुमार शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं था। 

महेन्द्र शर्मा और उनकी पत्नी ने एलडीए के लोन मेला की जमकर सराहना की। वह अकेले नहीं थे, सोमवार को गोमती नगर स्थित प्राधिकरण भवन में आयोजित लोन मेले में सैकड़ों आवंटी अपनी सम्पत्ति के मालिक बनने की दिशा में आगे बढ़े। दिन भर चली कार्रवाई के दौरान कुल 476 आवंटियों को बैंकों द्वारा होम लोन दिये जाने की सहमति प्रदान की गयी। 

एलडीए के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें से कई आवंटी सही जानकारी के आभाव व बैंक से लोन न मिलने के कारण सम्पत्ति का पूरा भुगतान नहीं कर पाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में आवंटियों पर अतिरिक्त ब्याज का बोझ तो पड़ता ही और देरी होने पर आवंटन निरस्त होने का खतरा भी रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आवंटियों की सुविधा के लिए लोन मेला आयोजित करने के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन में सोमवार को प्राधिकरण भवन के लॉन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोन मेला लगाया गया। 

इसमें 24 राष्ट्रीयकृत एवं अधिसूचित बैंकों ने प्रतिभाग करते हुए अपने स्टॉल लगाये। लोन मेले में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गयी और यह सिलसिला शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान बैंक अधिकारी व कर्मियों ने लोगों को उचित लोन परामर्श दिया। एलडीए की तरफ से आवंटियों को लोन के लिए मौके पर ही एनओसी प्रदान की गयी। वित्त नियंत्रक ने बताया कि कुल 476 आवंटियों के आवेदनों पर अलग-अलग बैंकों द्वारा लोन दिये जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। इसमें सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों ने किये। कई आवंटी अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक पासबुक आदि जरूरी दस्तावेज नहीं लाये थे, जिन्हें बैंकों द्वारा अलग से शाखा में संपर्क करने के लिए सूचित किया गया है।  

उपाध्यक्ष ने बताया प्रथमेश कुमार उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया एलडीए का काम लोगों को आवास देना है। इसमें अगर पैसों की रूकावट आती है तो प्राधिकरण अपने आवंटियों को बैंक से लोन दिलाने में भी सहयोग प्रदान करेगा। इसके लिए आगे भी इस तरह से लोन मेला आयोजित करवाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |