लखनऊ । राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र अंतर्गत सराय शेख ग्राम सभा स्थित शिवनगर कॉलोनी में देश की आन बान और सम्मान की रक्षा में शहीद हुए भारतीय सेना के अमर शहीद जवान शशांक सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तथा साथ ही कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
स्थानीय पार्षद अरुण राय ने कार्यक्रम में कहा की देश की सेना ही सबसे ज्यादा ईमानदार है साथ ही उन्होंने सेना के सैनिकों को देश का सच्चा हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर 24 घंटे अपनी जान की बाजी लगाकर हमारे वीर सैनिक डटे रहते हैं तब हम चैन से सोते हैं। उन्होंने कहा की धन्य है वह मां-बाप जिनके बच्चे भारतीय सेना में हैं। और हमें ऐसे सैनिक परिवारों की समय-समय पर मिलकर उनका हाल-चाल लेना चाहिए तथा उत्साह बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक भूतपूर्व सैनिक एवं शहीद शशांक सिंह के भाई हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि यह श्रद्धांजलि समारोह का नवम वर्ष है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अरुण कुमार राय मंडल अध्यक्ष कमल पांडे अनिल सोनी प्रदीप विश्वकर्मा, कार्यक्रम में कवि डॉक्टर विद्यासागर मिश्रा, प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, ओज कवि मुकेशा नंद, मनीष मगन, डॉ. सरिता सदाबहार, आयुष यादव, मेजर दीक्षित, विशाल पांडे तथा रमेश पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
.jpg)