लखनऊ: ट्रेक्टर ट्रॉली से हो रहे मिट्टी खनन को इटौंजा पुलिस ने पकड़ा, ट्रैक्टर ट्राली सीज! डंपर की चपेट में आने से नहर पुलिया की टूटीं दीवार
December 01, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र इटौंजा थाना अंतर्गत इन दिनों मिट्टी खनन धड़ल्ले से जारी है। वहीं सोमवार को बगहा गांव में निजी परमिशन के नाम पर मिट्टी खनन किया जा रहा था, तभी अज्ञात सूत्रों द्वारा इटौंजा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई, कि ट्रैक्टर ट्राली से अवैध मिट्टी खनन कर मिट्टी महंगे दामों पर बेची जा रहा हैं। इसी सूचना पर इटौंजा पुलिस हल्का दरोगा व सिपाही ने एक ट्रैक्टर ट्राली कों मिट्टी खनन करते पकड़ा और थाने पर लाकर चीज कर दिया। वहीं इटौंजा पुलिस के मुताबिक बगहा निवासी रघुवीर के नाम से निजी कार्य के लिए मिट्टी खनन की परमिशन थी,लेकिन मिट्टी खनन कर बगहा गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में डाल रहे थे, उसी समय इटौंजा पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली को मिट्टी लदे ही पकड़ लिया और थाने पर लाकर सीज कर दिया। वहीं ट्रेक्टर ट्राली चालक पवन का कहना है कि निजी कार्य के लिए मिट्टी खनन की परमिशन बनवाया था, उसी पर काम कर रहा था पुलिस ने मौके पर आकर मिट्टी खनन बंद करके ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दिया। वहीं सूत्रों की माने तो बीकेटी तहसील क्षेत्र में कई थाना क्षेत्रों में अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्राली व डंपरों से अवैध तरीके से मिट्टी खनन किया जा रहा हैं, अगर स्थानीय पुलिस व प्रशासन कार्रवाई करें तो कई ट्रैक्टर-ट्रॉली डंपर अवैध मिट्टी खनन का काम करते पकड़े जायेंगे। मिट्टी खनन कर मिट्टी बेचने का कमाई का जरिया बन गया हैं और क्षेत्र में धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जा रहा है। वहीं इटौंजा की माल रोड से रायपुर राजा गांव को जोड़ने वाली सड़क के किनारे बनी नहर पुलिया की दिवार वहां से निकल रहे मिट्टी लदे डंपरों की चपेट में आ जाने से क्षतिग्रस्त हो कर टूट गई है और पुलिया की आधी दिवार टूट गई है, जिससे कि अगल बगल गांव के नागरिकों को रात में नहर में गिरने का खतरा भी बना रहता है। माल रोड नहर पुलिया के अगल-बगल के दुकानदारों ने बताया कि, मिट्टी खनन में लगे डंपरों से नहर पलिया की दिवार टकराई,जिससे कि दिवार के ईट का हिस्सा नीचे नहर में गिर गया,जो कि वहां पड़ा हुआ है, लेकिन नहर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अभी तक इस पुलिया पर ध्यान नहीं दिया हैं। वहीं वहां से निकल रहे राहगीरों के वाहन नहर में गिरने का खतरा बना हुआ हैं।
.jpg)