लखनऊ। जननायक सुजीत पांडे की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह से ही कंबल वितरण का सिलसिला लगातार जारी रहा।
आयोजकों के अनुसार, इस अवसर पर करीब 20 हजार जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सुबह तड़के से ही लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कार्यक्रम स्थल पर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की विशेष उपस्थिति रही।
कंबल वितरण के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी, ताकि वितरण सुचारु रूप से हो सके। आयोजकों ने बताया कि जननायक सुजीत पांडे के सामाजिक सरोकारों को याद करते हुए हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम किए जाते हैं।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में कंबल वितरण जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत है। कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहने की संभावना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सहायता।
