लखनऊः सीआरपीएफ जवान बन सैकेंड हैंड फर्नीचर विक्री के नाम पर 96 हजार रुपए हड़पे
December 20, 2025
लखनऊ। आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को बीते 12 दिसंबर को मैसेज द्वारा सैकेंड हैंड फर्नीचर बेचने के नाम पर हजारों रुपए ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत आलमबाग थाने पर की है। आलमबाग के मुनव्वरबाग रेलवे कालोनी में रहने वाले रविन्द्र कुमार के अनुसार बीते 12 दिसंबर को उनके दोस्त सुरेश चंद्र रावत के नाम की फेशबुक पर फेंक आईडी उनका नंबर मांग संतोष कुमार नामक युवक सीआरपीएफ जवान बन मैसेज द्वारा सेकेण्ड हैंड फर्नीचर खरीदने का प्रस्ताव रखा और अलग अलग नंबरों पर तीन बार में कुल 96.500 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए । अपने संग फ्रॉड का एहसास होने पर पीड़ित ने आलमबाग थाने पर पहुंच मोबाइल नंबर आधार पर शिकायत की है। ठगी के शिकार पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
.jpg)