बीसलपुर। गन्ना क्रय केंद्र नौगमियां और डालमिया शुगर मिल, निगोही 21 दिसंबर से बंद हो गए हैं। इससे किसानों की गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है। गन्ने की पेड़ी खेतों में खड़ी है और पर्चियां जारी नहीं हो रही हैं।
किसानों पर बढ़ा दबावबीसलपुर गन्ना सोसायटी के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि क्रय केंद्रों में 5वीं फोरनाइट पूरी हो चुकी है। आगे की पर्चियों के लिए लखनऊ से एप्रूवल का इंतजार किया जा रहा है। किसानों को मजबूरन अन्य क्रय केंद्रों पर गन्ना बेचने की स्थिति में होना पड़ रहा है। सरकारी आश्वासन के बावजूद परेशानी
किसानों का कहना है कि सरकार लगातार उनके हितों की दुहाई देती रही है, लेकिन इस समय खेतों में खड़ी पेड़ी के कारण गेहूं की बुवाई रुकने से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
