पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुधवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज, पीलीभीत में “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री नताशा गोयल ने किया। इस विशेष जागरूकता अभियान का उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड और महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति सजग, सतर्क और सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि डिजिटल युग में मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ा है, जिसके साथ ही साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन स्टॉकिंग, फिशिंग, फेक प्रोफाइल, डिजिटल वॉलेट धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाएं भी बढ़ी हैं। उन्होंने छात्राओं को सचेत करते हुए बताया कि यदि कोई अनजान व्यक्ति ऑनलाइन दोस्ती, नौकरी, लोन, प्रेम प्रस्ताव या इनाम का लालच देकर संपर्क करता है तो तुरंत सतर्क हो जाएं।महिला सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 डायल करें। अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी किसी के साथ साझा न करें और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी जैसे फोटो, पता व मोबाइल नंबर सार्वजनिक न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी शंकाओं के समाधान प्राप्त किए। विद्यालय प्रशासन ने इस जागरूकता पहल की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
