लखनऊ: संजय गांधी पी .जी .आई. में बाबा साहब को श्रंद्धाजलि
December 06, 2025
लखनऊ । बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के 69 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संजय गांधी पी .जी .आई. संस्थान के एसोसिएशन सदस्यों, कर्मचारियों तथा बाबा साहब के अनुयायियों के द्वारा एडम प्लाजा पर श्रंद्धाजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी साथियों ने बाबा साहब के संघर्ष भरा जीवन व उनके विचारों को बताने का कार्य किया व उनके चरणों में पुष्प अर्पित करके, मोमबत्ती प्रज्वलित करके अपनी भावभीनी श्रंद्धाजलि दी।कार्यक्रम में बाबा साहब को श्रंद्धाजलि अर्पित करने वालों में श्रीमती मंजू लता राव, श्रीमती लता सचान, अरविन्द कुमार, ब्रजमोहन, हरिवीर सिंह, कमल किशोर, अमर नाथ ( उपज), ललित मोघा, राजकुमार, कुलदीप यादव, ए.के.गौतम, पवन कुमार, प्रकाश नेगी, नंदिनी यादव, सविता, राजेश कुमार गौतम, मोनिका चैधरी आदि ने भाग लिया।
