कन्नौजः दुर्घटनाओं से बचने के लिए पुलिस ने लगाये रिफ्लेक्टिव टेप
December 26, 2025
गुरसहायगंज /कन्नौज। कड़ाके की सर्दी में कोहरे ने भी अपना रुख दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरा होने पर वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत रात्रि के समय उठानी पड़ती है जिसमें वाहन चलाते समय वाहन चालक को दूर तक दिखाई नहीं देता है। घने कोहरे में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं जिसकी रोकथाम के लिए शान द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं और यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं। इसी क्रम में घने कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मझपुर्वा पुलिस चैकी के सिपाही नागेंद्र सिंह एवं विशाल द्वारा नगर के पूर्वी बाईपास पर लगे बैरिकेड पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए जिससे वाहन चालक रात में दूर से ही बेरिकेड को देख ले और वाहनों को सावधानीपूर्वक निकालें।
