शाहबाद। सोमवार को शाहबाद के रूपपुर गांव के पास शाहबाद बिलारी स्टेट हाइवे पर पैदल राहगीर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में राहगीर बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसको एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिरौली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर गांव निवासी आकाश पुत्र रामकुमार अपनी ननिहाल सैफनी में आया हुआ था, आकाश सैफनी से अपनी बुआ के घर रूपपुर आने के लिए किसी वाहन में बैठा और रूपपुर तिराहे पर उतरा। सड़क पार करते समय आकाश को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आकाश बुरी तरह जख्मी हो गया। राहगीरों के द्वारा एम्बुलेंस की मदद से घायल को शाहबाद के सीएचसी में भर्ती कराया गया।
