Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः प्रतिभा के धनी रहे पत्रकार अमरेश मिश्र को दी गई श्रद्धांजलि


प्रतापगढ़। पत्रकार अमरेश मिश्र की ग्यारह वीं पुण्यतिथि पर शहर के अम्बेडकर चैराहे पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिकारी, पत्रकार, अधिवक्ता और व्यापारी, समाजसेवी एकत्रित हुए और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।बेल्हा में पत्रकारिता व पत्रकारों को नया मुकाम देने वाले अमरेश मिश्र मूलरूप से कौशाम्बी के दारानगर के निवासी थे। 11 वर्ष पूर्व आज ही के दिन प्रतापगढ़ से घर जाते समय सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। सोमवार शाम आंबेडकर चैराहे पर उस समय भावुक क्षणों का गवाह बना,जब स्वर्गीय अमरेश मिश्रा की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में लोग उन्हें नमन करने पहुंचे। क्या आम, क्या खासकृहर कोई अपने प्रिय पत्रकार की याद में पलकें बिछाए खड़ा नजर आया।अमरेश मिश्रा मात्र एक पत्रकार नहीं, बल्कि हिंदी पत्रकारिता का एक उभरता हुआ सितारा थे। अपनी कर्मठता और धारदार लेखनी के दम पर उन्होंने बहुत कम समय में एक बड़ी पहचान बनाई थी। उनके मिलनसार स्वभाव का ही असर था कि आज 11 साल बाद भी उनकी यादें लोगों के दिलों में ताजा हैं। इस मौके पर डीएम शिव सहाय अवस्थी व आईपीएस सीओ सिटी प्रशांत राज सहित अधिवक्ता, पत्रकार,समाजसेवी व अन्य लोग रहे। इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार शैलेश तिवारी, हरकेश मिश्र,अनूप उपाध्याय अभिषेक मिश्र,आकाश सिंह, नीरज श्रीवास्तव,संजीव पांडेय, आदर्श कुमार एडवोकेट,मनीष ओझा, शिवेश शुक्ल,सलमान,सुधीर जायसवाल, आमिर, विवेक यादव, सुनील यादव, गौरव उपाध्याय, अनिकेत सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक उपाध्याय, वासिक खान,अच्युतानंद पाण्डेय, भाजपा नेता सुनील मौर्य,शिक्षक राकेश कनौजिया,महेंद्र शुक्ल, अशोक राय,समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य,शैलेंद्र सिंह,विवेक यादव, सर्वेश शर्मा,अम्बुज मिश्र सहित आदि शामिल रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक एलायंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक रोशन लाल उमर वैश्य ने सभी के आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |