शाहबाद: सीओ ने किया कोतवाली शाहाबाद का मुआयाना
December 22, 2025
शाहबाद। सोमवार को सीओ के थाने के त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान सीओ ने कार्यालय, अभिलेखों की स्थिति, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरक आदि की गहनता से जांच की गई। व्यवस्थाओं को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई रामचंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अतिशय जैन आदि रहे।
