बाराबंकी। बेसिक बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का आगाज मंगलवार को उत्साह और उल्लास भरे माहौल में हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसिंह वर्मा ‘भुल्लन’ एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न होने के बाद जब जनपद के 16 विकासखंडों से आए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक सलामी प्रदर्शन किया, तो मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चों की अनुशासित चाल, रंग-बिरंगे परिधान और जोश से भरे कदमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के दूसरे दिन उच्च प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई, जहां जिला व्यायाम शिक्षिका रितु पाठक ने विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए। बालक वर्ग में 100 मीटर में मो. काबिस, 200 मीटर में विमल, जबकि 400 व 600 मीटर दौड़ में आदित्य सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका मन जीता। वहीं बालिका वर्ग में संजना, अंजली वर्मा, लाची और कामता ने अपनी तेज रफ्तार का कमाल दिखाया।फील्ड इवेंट में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। लंबी कूद में विमल और मान्या, ऊंची कूद में अंशुल बाबू और रानी, जबकि गोला फेंक व चक्र क्षेपण में अभिषेक, मानसी यादव और शालू ने शानदार प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए।कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी और जिला समन्वयक पुनीत श्रीवास्तव सहित अनेक जिम्मेदार अधिकारी उपस्थिति रहे, जिनकी मौजूदगी ने बच्चों का उत्साह और बढ़ा दिया। मैदान में हर ओर शिक्षकों की सराहनात्मक मौजूदगी बच्चों में आत्मविश्वास का संचार कर रही थी।समापन समारोह में खास आकर्षण रहा पुरस्कार वितरण, जहां विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने विजेता बच्चों को पदक एवं विजेतादृउपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान की। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरों पर आई चमक और खुशियों भरी मुस्कान ने पूरे समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।
व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह, दिलीप तिवारी, मनोज चैधरी, ऋषि टंडन सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने दायित्व का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।बच्चों के उत्साह, अभिभावकों के गर्व और शिक्षकों की मेहनत ने इस कार्यक्रम को केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और प्रेरणादायक उत्सव में बदल दिया।
