पीलीभीत। थाना अमरिया पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुए दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी किए गए सोने के जेवरात और नकदी बरामद की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोरी करने वाले गिरोह पर बड़ा प्रहार हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस ने ग्राम तुमरिया मोड़ के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मंगल पुत्र छोटे (लगभग 22 वर्ष) और भारत पुत्र पप्पू (लगभग 35 वर्ष), निवासी ग्राम झींगपुरा, थाना निगोही, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, ज्वेलरी शॉप से चोरी किया गया पीली धातु का टीका, झुमर, गले का हार तथा 7 हजार रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अमरिया क्षेत्र में स्थित ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक बरामद माल में पीली धातु के कुल 19 टीके, 10 झुमर और 10 गले के हार शामिल हैं। इस संबंध में थाना पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है, वहीं व्यापारियों में भी सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।
