लखनऊः एनडीए की सिद्धि जैन ने प्रेसिडेंट मैडल प्राप्त कर सेंचूरियन एकेडमी का बढ़ाया मान
December 02, 2025
आलमबाग।राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की 149वीं पासिंग आउट परेड में पहली बार किसी महिला कैडेट ने प्रेसिडेंट मेडल प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। सेंचूरियन डिफेन्स एकेडमी की कैडेट सिद्धी जैन ने की उत्कृष्ट सैन्य प्रदर्शन, नेतृत्व क्षमता और अकादमिक श्रेष्ठता प्रदर्शन कर लखनऊ का मान बढ़ाया है।पहले प्रयास में एसएसबी चरण में सिद्धी ने स्क्रीन आउट होने के बाद भी हार नहीं मानी और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी तैयारी जारी रखी और एग्जाम मॉनिटर शिशिर दीक्षित से प्रशिक्षण प्राप्त कर सिद्धी ने अपना लक्ष्य फिर से निर्धारित किया और एनडीए की परीक्षा दोबारा उत्तीर्ण की। मूलरूप से बदायूं जनपद की रहने वाली सिद्धी को नीट परीक्षा उत्तीर्ण की थी लेकिन देश सेवा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने वायुसेना में करियर बनाने का निर्णय लिया।
.jpg)