संग्रामपुर: आरपार की तैयारी, विरोध प्रदर्शन जारी
December 02, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी की समन्वय समिति का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। उनका कहना है कि 1 दिसंबर से ऑनलाइन उपस्थित प्रणाली सहित मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभाग के कार्य न करने की मांग का भी विरोध करेंगे। उनका कहना है कि यह विरोध चार दिन किया जाएगा पांचवें दिन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ज्ञापन देकर शांतिपूर्वक धरना दिया जाएगा। आज सहायक विकास अधिकारी पंचायत लाल शशिकांत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश यादव ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश यादव ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक कुमार काली पट्टी बांधकर ब्लॉक पर तैनात रहे।
