संग्रामपुर: दिया गया प्रशिक्षण, बांटे गए किट
December 02, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया और दर्जनों प्रभावित लोगों को एमएमडीपी किट बांटी गई। फाइलेरिया से प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए जरूरी सामान जैसे की टब,मग, तौलिया, और साबुन बांटे गए। इन किटों के साथ लोगों को प्रभावित अंगों की साफ सफाई और देखभाल की विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि संक्रामक को रोका जाए और सूजन को काम किया जाए। कार्यक्रम में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज जनपद से आए प्रशिक्षण अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी और सतीश शुक्ला द्वारा फाइलेरिया से प्रभावित लोगों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मल्लूपुर मजरे संग्रामपुर निवास ए इंद्रावती पत्नी परमानंद को बाल्टी ,मग, तौलिया, साबुन, दिया गया इसके साथ और महिलाओं को भी इसी प्रकार के कट दिए गए। उन्होंने बताया कि ऐसे फाइलेरिया से प्रभावित लोगों को एएनएम सेंटर से किट पहुंच कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीएचडब्ल गौरव पांडे, बीसीपीएम तीर्थराज यादव, आशा संगिनी, एएनएम व आशाएं मौजूद रहीं।
