प्रतापगढः विवादित जमीन पर अवैध निर्माण का मुकदमा दर्ज
December 26, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। विवादित जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी गणेश सिंह उर्फ कल्लू सिंह का आरोप है कि गांव स्थित विवादित जमीन का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। जमीन पर कोर्ट का स्थगन आदेश पारित है। बावजूद इसके विपक्षीगण रामबहोर पुत्र ननकू, चमन लाल पुत्र घिस्सू, मोहित व सचिन पुत्रगण सोहनलाल उक्त जमीन पर अवैध रूप से छप्पर पुआल व नाली आदि के जरिए कब्जा का प्रयास कर रहे हैं। बीती तेईस दिसंबर को विवादित जमीन से अतिक्रमण हटाने की बात पर गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
.jpg)