प्रतापगढः रंजिश में दम्पती व उसके बच्चों को पीटा, मुकदमा दर्ज
December 26, 2025
प्रतापगढ़। रंजिश में हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिले में लालगंज कोतवाली के रायपुर तियांई गांव की सीता देवी पत्नी बृजलाल सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती तेईस दिसंबर की शाम करीब सात बजे गांव के सनी पुत्र महेश सरोज उसके मकान की छत पर बैठे थे। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति बृजलाल सरोज ने छत पर बैठने का कारण पूछा तो सनी ने अपने पिता महेश सरोज व रामआनन्द के पुत्र मिथुन सरोज, पुत्री रूपा सरोज, पत्नी फूलकली तथा मंजू पत्नी गुरूदेव के साथ एकराय होकर गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर पीड़िता व उसके पति तथा पीड़िता के पुत्र राधेश्याम व पुत्री पूनम को मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार का कहना है कि जांच के बाद आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
.jpg)